Maharajganj

शादी में महंगा पड़ा समधी का प्रणाम,दूल्हे के पिता का ढाई लाख ले उड़ा बिन बुलाया मेहमान,विडियो क्लिप में नटवरलाल का कारनामा देख वर-वधु पक्ष हैरान

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में नटवरलाल का कारनामा देख लोग स्तब्ध हैं।नटवरलाल समधी बन दूल्हे के पिता का ढाई लाख रुपया लेकर चम्पत हो गया।छह मार्च को निचलौल से चिउटहा में आई बरात में द्वारपूजा के दौरान दूल्हा के पिता के बैग से समधी कहकर उचक्के ने 2.50 लाख रुपये पार कर दिया। घटना के दिन सामान्य पूछताछ के बाद मामला शांत हो गया था। इधर शुक्रवार को जब शादी की वीडियो स्वजन ने देखनी शुरू की तो अचंभित हो उठे। दरअसल बरात पहुंचने के समय पर उसके स्वागत कार्यक्रम के दौरान ही चोरी करते हुए आरोपित की फुटेज कैमरे में कैद हो चुकी थी। इसके बाद मामला सिंदुरिया थाने पहुंचा। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। निचलौल कस्बा निवासी व सर्राफा कारोबारी शैलेश शर्मा के पुत्र आशीष वर्मा की शादी की बारात छह मार्च को चिउटहा गई हुई थी। शैलेश वर्मा ने बताया कि घटना के दिन रुपयों को लेकर काफी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चलने पर सामान्य ढंग से शादी संपन्न कराकर हम लोग लौट गए थे। शुक्रवार को शादी की वीडियो रिकार्डिंग पहुंचने के बाद घर के लड़के उसे देख रहे थे। इसी दौरान स्वागत कार्यक्रम के दौरान आरोपित द्वारा बैग से रुपये निकालते हुए देखने पर सभी चौंक गए। जिस व्यक्ति द्वारा रुपये निकाले गए हैं, उसने स्वागत कार्यक्रम के दौरान स्वयं को समधी बनाकर उनका स्वागत भी किया। वहीं वीडियो रिकार्डिंग में वह पूरे बरात में घूमते हुए भी नजर आ रहा है। सिंदुरिया थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घटना नौ दिन पुरानी है। पीड़ित पक्ष ने तहरीर के साथ ही वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराई है। आरोपित को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल